वर्चुअल दुनिया से जुड़ सकेंगे यूजर्स, HTC ने लॉन्च किए वाइव फ्लो VR हेडसेट
Shortpedia
Content Team
Image Credit: shortpedia
वर्चुअल रिएलिटी और ऑगमेंटेड रिएलिटी का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है और इनसे जुड़े नए डिवाइसेज भी मार्केट में आ रहे हैं। स्नैपचैट और फेसबुक के बाद अब टेक कंपनी HTC ने VR बिजनेस में कदम रखे हैं। HTC की ओर से VR हार्डवेयर का वाइव लाइनअप अनाउंस किया गया है और कंपनी पहले VR हेडसेट्स 'वाइव फ्लो' नाम से लेकर आई है। इन हेडसेट्स की मदद से यूजर्स वर्चुअल रिएलिटी से जुड़े कई फीचर्स ऐक्सेस कर पाएंगे।