26 मार्च को लॉन्च हो सकते हैं Huawei के P40 और P40 Pro स्मार्टफोन
Gaurav Kumar
News Editor
Image Credit: Shortpedia
Huawei जल्द ही नए स्मार्टफोन्स P40 और P40 Pro को लॉन्च कर सकती है। इन फोन्स की कुछ तस्वीरें लीक हुई है जिसमें फोन के डिजाइन को देखा जा सकता है। सूत्रों की माने तो इन्हें ब्लैक और व्हाइट कलर वैरिएंट में पेश किया जा सकता है। P40 Pro में 10x optical zoom दिया जा सकता है। हालांकि इन्हें लेकर कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक सूचना नही आई है।