यूएफओ की तरह दिखते हैं तारे बनाने वाले सर्पिल, सामने आई तस्वीर
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: newsbreak
हबल स्पेस टेलीस्कॉप ने तारों के सर्पिलों को कैप्चर किया जो अंतरिक्ष में तैरते गेलेक्टिक उड़न तश्तरी प्रतीत होते हैं। एआरपी 303 नामक गेलेक्टिक ऑडबॉल अंतरिक्ष में मँडराते हुए यूएफओ की तरह दिखते हैं। हबल स्पेस टेलीस्कोप ने पहले भी कई मंत्रमुग्ध करने वाली तस्वीरें खींची थीं, जो सोशल मीडिया साइटों पर भी पोस्ट की जाती हैं। बता दें ये तारे बनाने वाले सर्पिल गेलेक्टिक यूएफओ की तरह दिखते हैं।
