इंसानों ने चांद पर छोड़ा 200 टन कचरा
Shortpedia
Content Team
Image Credit: latestly
अब तक 12 अंतरिक्ष यात्री और कई मिशन चांद पर भेजे जा चुके हैं. इंसान चांद से वापस तो आ गए लेकिन कचरा वहीं, छोड़ आए. चांद पर मानव मल, इंसानी राख, फोटो फ्रेम, गोल्फ की गेंद समेत करीब 200 टन कचरा जमा हो चुका है. इस कबाड़ में भारी भरकम मशीनें और टेक्निकल चीजें तो हैं ही इसके अलावा भाला, बाज का पंख, चिमटे, ड्रिल, तौलिये, ब्रश और यूरिन और उल्टी के 96 पैकेट्स भी है.