x

आइडियल इनोवेशंस का हार्टप्रिंट सॉफ्टवेयर, दिल की धड़कन से करेगा जासूसों की पहचान

Shortpedia

Content Team
Image Credit: shortpedia

अमेरिका की SOC ने दुश्मन देश के जासूस के हमला करने से पहले उसकी पहचान करने के लिए एक नए सिस्टम का उपयोग शुरू किया है। प्रतिरक्षा विभाग की एजेंसी CTTSO द्वारा विकसित सिस्टम जेटसन 200 मीटर की दूरी से दिल की धड़कन के जरिए अपने शिकार की पहचान करेगा। जेटसन संबंधित व्यक्ति के कपड़ों पर उसके दिल की धड़कन पकड़ने के लिए लेजर वाइब्रोमीटर गैजेट का उपयोग करता है।