x

पूर्व आईआईटियन ने बनाया बैक्टीरिया और वायरस को दूर करने वाला AC फिल्टर

Gaurav Kumar

News Editor
Image Credit: Shortpedia

आईआईटी कानपुर से केमिकल इंजीनियरिंग से पीएचडी कर चुके डॉ. संदीप पाटिल ने एक ऐसी AC नैनो फिल्टर जाली बनाई। जो कमरे की हवा में मौजूद वायरस और बैक्टीरिया का सफाया कर सकती हैं। नैनो फाइबर की बनी नैनो फिल्टर जाली के दो लेयर से AC की हवा शुद्ध होकर मिलेगी। एक जाली की कीमत 200 से 300 रुपये होगी। संदीप इस टेक्नोलॉजी को पेटेंट कराने की तैयारी में हैं।