1911 में आज ही पहली बार एक साथ कई देशों में पहुंचने वाला टेलीग्राम भेजा गया
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
1911 में आज ही न्यूयॉर्क टाइम्स के दफ्तर द्वारा एक टेलीग्राम भेजा गया था जो कई देशों तक पहुंचा। करीब 28 हजार मील की यात्रा करने और 16 ऑपरेटर्स द्वारा संदेश रिले किए जाने के साढ़े सोलह मिनट बाद न्यूयॉर्क स्थित इसी जगह पर तार वापस मिला। इसके ठीक 66 साल बाद, NASA ने भी एक अलग तरह का संदेश भेजा था। इसमें एक फोनोग्राफ रिकॉर्ड था। जिसमें पृथ्वी के बारे में जानकारी समाहित थी।
