x

1962 में सोवियत संघ ने आज ही के दिन वोस्तोक 3 अंतरिक्ष यान किया लॉन्च

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

आज ही 1962 में सोवियत संघ ने वोस्तोक 3 अंतरिक्ष यान को लॉन्च किया। इसका उद्देश्य भारहीनता की स्थिति में मानव की क्षमता को परखना था। इसके एक दिन बाद वोस्तोक 4 को अंतरिक्ष में भेजा गया, जिसके बाद दोनों अंतरिक्ष यानों के मध्य संपर्क स्थापित किया गया। Vostok 3 और Vostok 4 की लॉन्चिंग में 1 दिन का अंतर था। दोनों एक-दूसरे से लगभग 4 मील की दूरी पर थे ।