x

अमेरिका के डॉक्टर्स ने हासिल की बड़ी कामयाबी, मरे हुए दिल को धड़काया दुबारा

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: shortpedia

हाल ही में अमेरिका की ड्यूक यूनिवर्सिटी के डॉक्टर्स ने कार्डियक डेथ से मृत व्यक्ति के दिल को दोबारा धड़काकर ट्रांसप्लांट किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टर्स ने इस हार्ट को एक लीवर पेशंट को ट्रांसप्लांट किया है. इस ट्रांसप्लांट को donation-after-death’ (DCD) कहा जा रहा है. इसमें मृतक के हार्ट को ब्लड, ऑक्सीजन और इलेक्ट्रोलाइट्स देकर फिर धड़काया है. वहीं ट्रांसप्लांट से पहले धड़कते दिल का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था.