भारतीय ऑडियो ब्रांड boAt ने जुटाए 731 करोड़ रुपये
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
boAt ने बुधवार को घोषणा की है कि इसने मैन्युफैक्चरिंग और ग्लोबल पहुंच बनाने के लिए प्रमुख ग्लोबल प्राइवेट इक्विटी फंड Warburg Pincus के सहयोगी से 731 करोड़ रुपये का निवेश हासिल किया। boAt के सह-संस्थापक अमन गुप्ता ने कहा, 'निवेश न केवल कंपनी के लिए बल्कि पूरे डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर सेक्टर के लिए बहुत अच्छी खबर है। निवेश सही समय पर आया क्योंकि हम अपने निर्माण और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में तेजी लाने के प्रयासरत हैं।'
