x

भारतीय वैज्ञानिक ने की ये अनोखी खोज, बनाई अलग किस्म की दूरबीन

jyoti ojha

News Editor
Image Credit: Shortpedia

इजरायल में भारतीय वैज्ञानिक ने नई तकनीक की दूरबीन का निर्माण किया है जिसकी खासियत है कि यह नैनोसेटेलाइट से भी छोटा है और हाई-रिजोल्यूशन वाली तस्वीरें खींच सकता है| बेन-गुरियन यूनिवर्सिटी की शोधकर्ता अंगिका बुलबुल ने बताया है कि कम खर्च वाली इस दूरबीन प्रणाली से न सिर्फ अंतरिक्ष से प्रभावी और स्पष्ट चित्र लिए जा सकेंगे बल्कि अब पृथ्वी पर लगे दूरबीनों की गुणवत्ता में भी सुधार होगा|