x

देश के पहले निजी रॉकेट इंजन ‘रमण’ का किया गया सफल परीक्षण

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Shortpedia

स्काईरूट एयरोस्पेस ने ऊपरी चरण के रॉकेट इंजन ‘रमण’ का सफल परीक्षण किया। जानकारी के मुताबिक यह इंजन कई उपग्रहों को एक ही बार में अलग-अलग कक्ष में स्थापित कर सकता है। ISRO के पूर्व वैज्ञानिकों द्वारा स्थापित स्काईरूट भारत का पहला निजी अंतरिक्ष प्रक्षेपण वाहन बना रही है। स्काईरूट के CEO पवन कुमार चंदाना ने कहा, ‘हमने भारत के पहले शत-प्रतिशत 3 डी-प्रिंटेड बाय-प्रोपेलेंट तरल रॉकेट इंजन इंजेक्टर का प्रदर्शन किया।'