Infinix InBook X1 Slim लैपटॉप भारत में लॉन्च
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Digit
Infinix InBook X1 Slim लैपटॉप भारत में लॉन्च हुआ। इसका वजन 1.24 किलोग्राम है। इसे तीन प्रोसेसर 10th Gen Intel Core i3, i5 और i7 के साथ पेश किया गया। 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज से लैस i7 मॉडल की कीमत 49,990 रुपये, i5 के 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 44,990 रुपये और i3 के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 29,990 रुपये है।