बच्चों के डाटा में गड़बड़ी के चलते इंस्टाग्राम पर लगा 32.7 अरब रुपये का जुर्माना
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: digital information world
आयरलैंड के डाटा निजता नियामक ने हाल ही में सोशल नेटवर्क इंस्टाग्राम पर 32.7 अरब रुपये यानी कि 405 मिलियन यूरो का जुर्माना लगाया है। नियामक ने यह कार्रवाई बच्चों के डाटा को संभालने में गड़बड़ी के जांच के बाद की है। इंस्टाग्राम पर मेटा प्लेटफार्म कंपनी का स्वामित्व है। आयरलैंड के डाटा संरक्षण आयुक्त के प्रवक्ता ने बताया है कि नियामक ने यह फैसला पिछले शुक्रवार को लिया था।
