इंस्टाग्राम ने रोलआउट किया Pinned Comments का नया फीचर
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
इंस्टाग्राम के नए फीचर के तहत अब पोस्ट के फेवरेट कॉमेन्ट पिन किए जा सकेंगे। पिन करने के बाद ये कॉमेन्ट्स थ्रेड के सबसे ऊपर दिखेंगे। बता दें ये फीचर पिछले कुछ समय से टेस्टिंग किया जा रहा था। अब कंपनी ने इसी सभी इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए जारी कर दिया है।इंस्टाग्राम ने कहा, 'आज से हम सभी के लिए Pinned Commets का फीचर जारी कर रहे हैं।