x

देश में 8 साल में 367 बार Internet Shutdown, यूपी के 14 जिलों में Internet बंद

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

Internetshutdowns.in के मुताबिक, बीते 8 सालों में आतंकवाद और सांप्रदायिक हिंसा के चलते भारत में 367 बार इंटरनेट बंद हुआ। 2012 में 3 बार, 2013 में 5, 2014 में 6 बार, 2015 में 14, 2016 में 31 बार, 2017 में 79, 2018 में 134 और 2019 में अब तक 95 बार इंटरनेट बंद हो चुका है। वहीं फिलहाल यूपी के 14 जिलों में 24 घंटे के लिए इंटरेनट बंद हुआ।