x

ISRO के सैटलाइट ने बचाई हजारों की जानें, पहले ही लगा लिया था चक्रवात 'फैनी' का पता

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: shortpedia

चक्रवात फैनी जितना खतरनाक था उससे होने वाली मौतों की संख्या देश में बढ़ सकती थी लेकिन भारत की ISRO ने फैनी तूफान के बारे में पहले सही पता लगा लिया था, जिसकी वजह से हजारों लोगों की जानें बच गईं. ISRO की सैटेलाइट से लगातार इस पर नजर रखी गई. जैसे ही फैनी ने शक्तिशाली रूप धारण किया तो ISRO ने 5 सैटेलाइट इसी पर केंद्रित कर दिए, जो हर 15 मिनट में ग्राउंड स्टेशन को डेटा भेजते रहे.