ISRO ने साझा की गगनयान अंतरिक्ष यान की पहली तस्वीर, जल्द शुरू होंगे टेस्ट
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने आज (7 अक्टूबर) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गगनयान अंतरिक्ष यान की तस्वीरें साझा की है, जो दिसंबर, 2024 में मनुष्यों को अंतरिक्ष में ले जाने के लिए तैयार है। ISRO ने अपने एक्स पोस्ट में कहा, 'ISRO गगनयान मिशन के लिए मानवरहित फ्लाइट टेस्ट शुरू करेगा। फ्लाइट टेस्ट व्हीकल एबॉर्ट मिशन-1 (TV-D1) की तैयारी चल रही है, जो क्रू एस्केप सिस्टम के प्रदर्शन को प्रदर्शित करता है।'