जल्द स्मार्टफोन्स में नजर आएगी ISRO की NavIC तकनीक
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
Qualcomm ने भारत में 3 नए चिपसेट लॉन्च किए। ये चिपसेट 'ISRO' के 'NavIC' को सपोर्ट करेंगे। ISRO का NavIC काफी सटीक है। इसे भारतीय परिस्थितियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसे 8 रिजनल सैटेलाइट्स से सपोर्ट मिलेगा। भारतीय वायुसेना के एयरक्राफ्ट्स में भी NavIC है। 30 से ज्यादा भारतीय कंपनियां कारों के लिए NavIC ट्रैकर्स बना रही हैं। NavIC अमेरिकी GPS की तरह ISRO द्वारा विकसित भारत का अपना नेविगेशन सिस्टम है।
