आज 24वीं उड़ान भरेगा इसरो का पीएसएलवी, ओशियन-सैट होगा लॉन्च
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: India Today
इसरो महासागरों के वैज्ञानिक अध्ययन और चक्रवातों पर नजर रखने के लिए तीसरी पीढ़ी के ओशियन-सैट का प्रक्षेपण आज करेगा। इसरो ओशियन-सैट को पीएसएलवी-सी54 रॉकेट से 8 अन्य नैनो उपग्रहों के साथ पृथ्वी की कक्षा में स्थापित करेगा। मिशन के लिए उल्टी गिनती शुरू हुई। इस दौरान रॉकेट दो कक्षाओं में उपग्रह ले जाएगा। वहीं, प्रक्षेपण के 20 मिनट बाद ओशियन-सैट धरती से 742 किलोमीटर की ऊंचाई पर छोड़ा जाएगा।