चलता-फिरता आलीशान घर है यह गाड़ी, बालकनी और बेडरूम समेत सभी सुविधाएं मौजूद
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Newsbyte
चीनी ऑटोमोबाइल कंपनी SAIC मैक्सस ने लोगों के उस सपने को पूरा कर दिया है, जो चलते-फिरते वाहन को अपना आलीशान घर बनाना चाहते हैं। SAIC मैक्सस V90 विला एडिशन लेकर लेकर आई है। यह एक डबल डेकर रीक्रिएशन व्हीकल (RV) है, जिसे आलीशान घर का रूप दिया गया है। इसमें बेडरूम से लेकर बालकनी तक घर जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। यह सिर्फ बाहर से ही नहीं बल्कि अंदर से भी शानदार है।