भारत में itel A49 लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
itel इंडिया ने नया फोन itel A49 लॉन्च किया। दावा है कि 6.6 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले से लैस ये सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। फोन मे 4000mAh की बैटरी मिलेगी। इसकी कीमत 6,499 रुपये है। फोन में 2GB रैम के साथ 32GB की स्टोरेज है। फोन में 1.4 GHz का clock speed वाला quad core processor है। एंड्रॉयड 11 गो एडिशन पर ये फोन आधारित है। इसमें फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा।
