Itel ने मार्केट में उतारा A48 स्मार्टफोन, जानें फीचर्स
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
भारत के एक प्रमुख मोबाइल फोन ब्रैंड आईटेल ने मंगलवार को अपने ऑल-राउंडर फोन A48 को रीलोडेड अवतार में लॉन्च करने की घोषणा की। एक्सक्लूसिव और वैल्यू-सेंट्रिक जियो बेनिफिट के साथ रीलोडेड अवतार में A48 की कीमत 6,399 रुपये निर्धारित की गयी है। नई और आकर्षक पेशकश ग्राहकों को जियो एक्सक्लूसिव ऑफर विकल्प देती है। बता दें, जियो एक्सक्लूसिव ऑफर के तहत ग्राहकों को 512 रुपये की छूट मिलती है।
