जैक डॉर्सी ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए Bluesky ऐप किया लॉन्च, ट्विटर का विकल्प माना जा रहा
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Phone arena
ट्विटर के पूर्व चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर जैक डॉर्सी ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए Bluesky ऐप लॉन्च किया। इसे ट्विटर के विकल्प के रूप में उतारा गया है। फिलहाल, Bluesky ऐप डेवलपिंग फेज में है, यहां 256 शब्दों में पोस्ट लिख सकते हैं। अभी Bluesky ऐप के 20 हजार एक्टिव यूजर हैं। जैक डॉर्सी की Bluesky ऐप को अब तक 107 करोड़ रुपए से ज्यादा की फंडिंग भी मिल चुकी है।
