x

James Webb Space Telescope होगा लॉन्च, इसमें लगे 25 लाख रुपये के सोने की हो रही है चर्चा

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Cnet

नासा, यूरोपियन स्पेस एजेंसी और कनाडियन स्पेस एजेंसी द्वारा निर्मित James Webb Space Telescope कल एरियन रॉकेट के जरिए लॉन्च होगा। हब्बल टेलीस्कोप से 100 गुना ज्यादा शक्तिशाली James Webb Space Telescope अंतरिक्ष की सुदूर गहराइयों को दिखाएगा। आकाशगंगाओं के बारे में बताएगा। ये टेलीस्कोप चांद से भी पृथ्वी पर उड़ रही एक मक्खी को आसानी से डिटेक्ट कर सकेगा। इसे बनाने में करीब 9.7 बिलियंस डॉलर का खर्चा आया।