स्पेसएक्स के साथ तीन और मिशन शुरू करना चाहते हैं जेरेड इसाकमैन, अन्ना मेनन होंगी मिशन में शामिल
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Hindi Samachar
जेरेड इसाकमैन, एलन मस्क के साथ तीन और मिशन शुरू करना चाहते हैं। अरबपति ई-कॉमर्स मुगल स्पेसएक्स प्रमुख के साथ मिलकर इस साल की चौथी तिमाही में चार सदस्यीय दल के साथ अपना पहला पोलारिस मिशन लॉन्च करेंगे। दुनिया के पहले निजी अंतरिक्ष चालक दल की कमान संभाल चुकीं स्पेसएक्स इंजीनियर अन्ना मेनन मिशन में शामिल होंगी। शिफ्ट-4 के संस्थापक और सीईओ इसाकमैन ने इंस्पिरेशन-4 मिशन की कमान संभाली थी।