चीन में बनाई गई 'किसिंग डिवाइस', अब ऑनलाइन भेज सकेंगे किस, मिलेगा 'किसिंग एक्सपीरियंस'
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: times now news
चीन के चांगझू में एक युनिवर्सिटी के द्वारा खास किस्म की 'किसिंग डिवाइस' बनाई गई है। यह डिवाइस लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहने वालों को 'किसिंग एक्सपीरियंस' देती है। इस डिवाइस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिनमें 'रिमोट किस' डिवाइस को दिखाया गया। इसमें प्रेशर सेंसर के साथ मूविंग सिलिकॉन 'लिप्स' हैं, किस करने के बाद इससे यूजर्स दूसरों को किस फॉरवर्ड भी कर सकते हैं।
