कोडेक की प्रीमियम 4K टीवी मैट्रिक्स QLED TV सीरीज भारत में लॉन्च
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
कोडेक ने भारत में मैट्रिक्स QLED सीरीज लॉन्च की। 50 इंच के टीवी की कीमत 33,999 रुपए, 55 इंच के टीवी की कीमत 40,999 रुपए और 65 इंच के टीवी की कीमत 59,999 रुपए है। इनमें इनबिल्ट गूगल क्रोमकास्ट, डॉल्बी एटमॉस साउंड और डॉल्बी विजन डिस्प्ले जैसे फीचर्स हैं। ढेरों ऐप्स-गेम्स भी मिलेंगे। टीवी में 2GB रैम और 16GB की इंटरनल मेमोरी मिलेगी। गूगल असिस्टेंट वाला वॉइस इनेबल्ड रिमोट मिलेगा।
