ट्वीटर को टक्कर देने के लिए भारत में लॉन्च हुआ Koo App, पीयूष गोयल ने बनाया अकाउंट
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: play store
भारत में माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्वीटर को टक्कर देने के लिए स्वदेशी एप Koo App को लॉन्च किया गया है। वहीं अब केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी कू एप पर अपना अकाउंट बना लिया है। गोयल के अलावा कई अन्य मंत्रियों ने भी कू एप का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। बता दें कि Koo एक मेड इन इंडिया ट्विटर है। यह हिंदी, अंग्रेजी समेत आठ भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है।
