कू ने सीरीज बी फंडिंग के तहत जुटाए करीब 220 करोड़ रुपये
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
कू ने सीरीज बी फंडिंग के तहत टाइगर ग्लोबल, एक्सेल पार्टनर, कलारी कैपिटल, ब्लूम वेंचर्स, ड्रीम इनक्यूबेटर, आईआईएफएल और मिराइ असेट्स से करीब 220 करोड़ रुपये का फंड जुटाया। कू का बाजार मूल्य 5 गुना बढ़कर 100 करोड़ डॉलर से अधिक हुआ। गौरतलब है कि कू एप के यूजर्स पिछले 3 महीनों में करीब दोगुने हो चुके हैं, संख्या फरवरी में 30 लाख से आज 60 लाख हो चुकी है।
