Zoom को टक्कर देने के लिए मेड इन इंडिया के तहत लॉन्च हुआ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप lauk
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: shortpedia
Zoom वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप को टक्कर देने के लिए देश के चर्चित वरिष्ठ पत्रकार अनुरंजन झा ने स्वदेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और वेब स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ‘Lauk (लउक)’ को लॉन्च किया है। इस ऐप में सामान्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधाओँ के साथ-साथ लउक क्लासरूम’ और लाइव स्ट्रीमिंग, वेबिनार और अन्य सेवाओं के लिए ‘लउक स्टूडियो’ भी उपलब्ध होगा। साथ ही इस प्लेटफार्म पर कई सारे फीचर्स के लिए यूजर्स को पैसे नहीं खर्च करने पड़ेंगे।
