Airtag के चलते 2 महिलाओं ने Apple के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: macrumors
Airtag के चलते Apple के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। दरअसल, सैन फ्रांसिस्को की एक महिला ने आरोप लगाया कि AirTag के जरिए उसके पूर्व प्रेमी ने उसका पीछा किया है। एक अन्य महिला के मुताबिक, Apple अपने यूजर्स को स्टॉकिंग से बचाने में असमर्थ रहा है। जबकि 2021 में डिवाइस में अनवांटेड स्टॉकिंग से बचने का दावा किया गया था। कुल मिलाकर Apple पर दो महिलाओं ने मुकदमा दायर किया।