मेटा के खिलाफ मुकदमा दायर, इन-ऐप ब्राउज़र के जरिए निगरानी का आरोप
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: economic times
अमेरिका में एपल यूजर्स ने मेटा के खिलाफ मुकदमा दायर किया। मेटा पर आईओएस डिवाइस पर इन-ऐप ब्राउज़र के जरिए निगरानी रखने का आरोप है। कैलिफोर्निया में यूनाइटेड स्टेट्स डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में दायर मुकदमे में दावा किया गया है कि मेटा यूजर्स की ऑनलाइन गतिविधियों को ट्रैक करता है। मेटा न केवल ऐप्पल की नीतियों को तोड़ रहा है, बल्कि राज्य और संघीय गोपनीयता कानूनों को भी तोड़ रहा है।
