LED फेस मास्क- मोबाइल की तरह कर पाएंगे इस्तेमाल
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
मास्क को इंटरेस्टिंग लुक देने के लिए LED फेस मास्क को पेश किया गया है। इसे Lumen Couture के फैशन डिजाइनर Chelsea Klukas ने डिजाइन किया है। इसको डुअल लेअर कॉटन से बनाया गया है। जिसमें चार्जेबल LED फ्लेक्स पैनल दिया गया है। इस पैनल को मास्क की सफाई करते हुए हटाया जा सकता है। यह मास्क एक बैटरी और चार्जेबल वायर के साथ आता है। इसकी कीमत करीब 7,000 रुपए है।