Leica M11 Black कैमरा लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: pcmag
Leica M11 Black कैमरा लॉन्च हुआ। कैमरे की शुरुआती कीमत करीब 6,66,300 रुपये है। कैमरा 13 जनवरी 2022 से बिक्री के लिए उपलब्ध है। Leica M11 कैमरा Leica M10 जैसा है। डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। कैमरा दो ब्लैक और सिल्वर क्रोम कलर ऑप्शन में आएगा। इस कैमरे में बिल्ट-इन Arca-स्टाइल माउंट दिया गया है। साथ ही M11 थंब सपोर्ट और M11 प्रोटेक्टर केस दिया गया है।
