Leica का नया रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा कीमत में खरीदा गया ये कैमरा
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Dainik Jagran
हालिया Leica 0 Series No. 105 कैमरे को नीलामी में सबसे ज्यादा कीमत में खरीदा गया। Leica के इस कैमरे को साल 1923 में लॉन्च किया गया था। ये कैमरा अपनी लॉन्चिंग के करीब 100 साल पूरे कर रहा है। लॉन्च के बाद कैमरे को साल 2018 में कैमरे को 2,633,568 अमेरिकी डॉलर में नीलाम किया गया था। कैमरे को 11 जून 2022 को दोबारा नीलामी के लिए रखा गया।
