Lenovo का IdeaPad 1 लैपटॉप भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Digital Trends
स्टूडेंट्स,ऑफिस वर्कर्स और टीचर्स को ध्यान में रखते हुए Lenovo ने Ryzen 3 7320U प्रोसेसर से लैस IdeaPad 1 लैपटॉप भारत में लॉन्च किया। डॉल्बी ऑडियो से लैस इस लैपटॉप की कीमत 44,690 रुपये से शुरू होती है। लैपटॉप में 15.6 इंच का FHD एंटी ग्लेयर डिस्प्ले मिलता है। यह मॉडल 8GB रैम और 512GB एसएसडी स्टोरेज के साथ आता है। लैपटॉप Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।