जिसे किया था अपने प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंधित, अब उसी युवक को लिंक्डइन ने दी इंटर्नशिप
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
अमेरिका के रहने वाले 16 वर्षीय एरिक झू हाई स्कूल के छात्र हैं और महज 15 साल की उम्र में वह एक कुशल उद्यमी और एवियोटो के संस्थापक और CEO हैं। कंपनी का CEO होने के नाते लिंक्डइन पर प्रोफाइल बनाई, लेकिन कम उम्र के कारण लिंक्डइन ने उनका अकाउंट बंद करते हुए उन्हें प्रतिबंधित कर दिया। लिंक्डइन से प्रतिबंधित होने के महज 4 महीने बाद अब एरिक को कंपनी की इंटर्नशिप मिल गई है।