LinkedIn ने शुरू किया 'Schedule Post' फीचर, पोस्ट किसी भी समय के लिए कर सकेंगे शेड्यूल
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: tech crunch
LinkedIn ने एक खास फीचर शुरू किया। जिसका नाम 'Schedule Post' है। इसके तहत यूज़र्स अपनी पोस्ट को किसी भी समय के लिए शेड्यूल कर सकेंगे। फीचर एंड्रॉयड और वेब दोनों के लिए है। इसके लिए यूज़र को पोस्ट बटन के बगल में दिए गए क्लॉक आइकन पर टैप करना होगा, जिसके बाद एक डायलॉग बॉक्स सामने आएगा। इसमें डेट, टाइम जैसी जानकारी दी गई होंगी, जिसे बदला सकता है।
