पहली क्षेत्रीय एआई न्यूज एंकर बनी 'लिसा'
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Economictimes
ओडिशा टीवी ने भारत का पहला क्षेत्रीय कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) समाचार एंकर "लिसा" लॉन्च किया है। कंपनी ने विज्ञप्ति में कहा कि ओडिशा की हथकरघा साड़ी पहने एक कृत्रिम महिला ओटीवी नेटवर्क के टेलीविजन और डिजिटल प्लेटफार्मों के लिए ओडिया और अंग्रेजी दोनों में समाचार प्रस्तुत करेगी। हालांकि, लिसा कई भाषाएं बोल सकती हैं। लेकिन अभी उसे केवल उड़िया और अंग्रेजी में समाचार प्रस्तुत करने के लिए तैयार किया है।
