इंटरनेट समस्या के कारण डिस्कॉर्ड, कैनवा और माइनक्राफ्ट जैसी प्रमुख वेबसाइटें हुई स्लो
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Gadgets 360
Cloudflare मुख्य रूप से एक वेबसाइट के आगंतुक और Cloudflare ग्राहक के होस्टिंग प्रदाता के बीच एक रिवर्स प्रॉक्सी के रूप में कार्य करती है। Cloudflare सीडीएन दुनियाभर में बड़ी संख्या में वेबसाइटों और सर्विसेज के संचालन में मदद प्रदान करता है। लेकिन इस कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क और डीडीओएस शमन कंपनी में इंटरनेट समस्या आ गई है। जिसके कारण डिस्कॉर्ड, कैनवा और माइनक्राफ्ट जैसी प्रमुख वेबसाइटें स्लो हो गई हैं।