WhatsApp Payment के इंडिया हेड बनाए गए मानेश महात्मे
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: cio.etetsonline
मानेश महात्मे को WhatsApp Payment का इंडिया हेड बनाया गया। जानकारी WhatsApp ने दी। मानेश इससे पहले Amazon में कई अहम पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वो Amazon में एक सीनियर एक्जीक्यूटिव थे, जहां वो अमेरिका की प्रोडक्ट और इंजीनियरिंग टीम संभालते थे। इसमें ऑनलाइन रिटेलर्स का पेमेंट कारोबार, Amazon Pay का भारतीय कारोबार शामिल था। महात्मे Citi Group और Bharti Airtel में भी काम कर चुके हैं।
