Microsoft की Teams और Outlook जैसी कई सेवाएं भारत में ठप
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: it pro today
Microsoft की Teams और Outlook जैसी कई सेवाएं भारत में ठप हुईं। कई यूजर्स लगातार इसे लेकर शिकायत कर रहे हैं। डाउनडिटेक्टर पर अभी तक 3,700 से अधिक यूजर्स ने शिकायत की है। Outlook के भी करीब 3,000 यूजर्स ने सेवा ठप होने की शिकायत की है। माइक्रोसॉफ्ट ने ट्वीट करके कहा है कि हम इस आउटेज की जांच कर रहे हैं। इससे Microsoft 365 की कई सेवाएं बाधित हुईं।