मार्क जुकरबर्ग ने मेटा के कर्मचारियों को दिया नया नाम 'Metamates'
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: News Sky
मार्क जुकरबर्ग ने मेटा में काम करने वाले अपने कर्मचारियों को Metamates नाम दिया है। Google ने अपने कर्मचारियों को Googlers नाम दिया था तो Microsoft ने अपने कर्मचारियों को Microsfties नाम दिया था। गौरतलब है कि मार्क जुकरबर्ग ने कुछ दिन पहले ही Facebook का नाम बदलकर Meta किया था। जुकरबर्ग के मुताबिक, Metamates टर्म किसी और ने नहीं बल्कि Douglas Hofstadter ने दिया, जो एक अमेरिकी लेखक हैं।
