भारत में एक और लग्जरी कार मर्सिडीज बेंज A-क्लास लिमोसिन ने ली एंट्री
Shortpedia
Content Team
Image Credit: shortpedia
भारत में एक और लग्जरी कार की एंट्री हो गई है। लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज बेंज ने देश में A-क्लास लिमोसिन लॉन्च कर दी है। इसे कंपनी ने तीन वेरिएंट्स 200, 200d और भारत में बनी A 35 AMG में उतारा है। मर्सिडीज बेंज A-क्लास लिमोसिन को 40 लाख रुपये से कम की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। दमदार इंजन और शानदार लुक वाली इस लग्जरी कार में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।