मेटा के अगले VR हेडसेट अक्टूबर में लॉन्च होंगे, CEO मार्क जुकरबर्ग ने दी जानकारी
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Newsbyte
मेटा CEO मार्क जुकरबर्ग ने घोषणा की है कि कंपनी के अगले वर्चुअल रिएलिटी (VR) हेडसेट्स अक्टूबर में लॉन्च होंगे। The Verge के मुताबिक, जोइ रोगन के पॉडकास्ट में जुकरबर्ग ने कहा कि इस हेडसेट को कंपनी के एनुअल कनेक्ट इवेंट के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। मार्क ने कहा, "अक्टूबर में लॉन्च होने जा रहे अगले डिवाइस का हिस्सा बनाने के लिए हमारे पास कई फीचर्स हैं।" नए हेडसेट्स को मौजूदा क्वेस्ट का अपग्रेड माना जा रहा है।