Battery Reuse के लिये MG Motor India का Exicom Tele-Systems संग समझौता
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
MG Motor India ने इलेक्ट्रिक वाहन ZS EV में इस्तेमाल हुईं बैटरी को दूसरे कार्यों में दोबारा इस्तेमाल में लाने के लिये Exicom Tele-Systems से हाथ मिलाया। MG Motor की इलेक्ट्रिक वाहन में इस्तेमाल हो चुकी बैटरी को Exicom फिर से दूसरे कार्यों के लिये इस्तेमाल में लायेगी। इन बैटरियों का इस्तेमाल इनवर्टर, वाणिज्यिक और औद्योगिक इकाइयों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति और नवीकरणीय ऊर्जा के भंडारण जैसे कार्यों में होगा।
