3,499 रुपये कीमत में Mi Smart Speaker भारत में लॉन्च
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
Mi Smart Speaker भारत में लॉन्च हुआ। स्पीकर की भारत में कीमत 3,499 रुपये रखी गई। Google Home Mini और Amazon Echo Dot से इसका मुकाबला है। इसमें 12 वॉट का 2.5 इंच फ़्रंट फ़ायरिंग ऑडियो ड्राइवर है। स्पीकर के ऊपर दिए गए टच पैनल से ऑडियो कंट्रोल और माइक्रोफ़ोन ऑफ कर सकते हैं। Google Assistant बेस्ड स्पीकर हिंदी सपोर्टेड है। इसमें म्यूज़िक लाइटिंग इफ़ेक्ट है। साथ ही सिलिंड्रिकल शेप इसे काफी आकर्षक बनाता है।
