Micromax In Note 1 और Micromax In 1B भारत में लॉन्च, मिलेगी 5,000mAh बैटरी
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
माइक्रोमैक्स ने In-सीरीज के दो नए स्मार्टफोन Micromax In Note 1 और Micromax In 1B को लॉन्च किया है। दोनों ही स्मार्टफोन को दो-दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें Note 1 के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट के दाम 12,499 रुपये है। जबकि 1B के 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है। वहीं दोनों स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है।