माइक्रोसॉफ्ट ने Windows 365 किया लॉन्च, अब मोबाइल पर भी ले सकेंगे कंप्यूटर का आनंद
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Microsoft
माइक्रोसॉफ्ट ने Windows 365 लॉन्च किया। इसे आप डेस्कटॉप, लैपटॉप के साथ-साथ मोबाइल में भी इस्तेमाल कर सकेंगे। मोबाइल में भी ये कंप्यूटर का फील देगा। Windows 365 को आप किसी ब्राउजर या वेब के जरिए एक्सेस कर सकते हैं। बता दें ये सभी फॉर्मेट में 2 अगस्त से रिलीज़ होगा। जिसके बाद किसी भी डिवाइस जैसे Mac, iPad, Linux और एंड्रॉयड मोबाइल से भी इसे एक्सेस किया जा सकेगा।
